आज BHIS Andheri, में हिंदी दिवस बड़े उत्साह से मनाया गया। जैसे की हम सब जानते हैं की हिंदी हमारी राष्ट्र भाषा है। बच्चो को हिंदी भाषा का महत्त्व समझाने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
प्राथमिक अनुभाग के छात्रों ने उत्साहपूर्वक अपनी – अपनी प्रस्तुति मंच पर प्रस्तुत की। हिंदी दिवस कार्यक्रम की शुरुवात प्रार्थना से की गई।
छात्रों ने स्वागत गीत के माध्यम से आए हुए अतिथियों का स्वागत किया। छात्रों ने नाटक के द्वारा सभी भाषाओं का महत्व बताया। कुछ छात्रों ने कविता के माध्यम से हिंदी भाषा का महत्व बताया तो कुछ छात्रों ने उसे अपने गीतों में पिरोया।
छात्रों ने नृत्य के माध्यम से हिंदी दिवस के महत्व को प्रस्तुत किया। प्रधानाचार्या महोदया जी ने अपने सुंदर विचारों से छात्रों को प्रकाशित किया। उन्होंने हिंदी दिवस के कार्यक्रम की सराहना की।
हिंदी भाषा का इतिहास विशाल और गर्वशील है।इस दिन के अवसर पर हमें हिंदी के महत्व को समझकर और इसका समर्थन करके यह सुनिश्चित करना चाहिए कि हम इसे बढ़ावा दें और नवाचारों के साथ उसके प्रयोग में बदलें।
हिंदी हमारे देश की अहम भाषा है, और इसे बनाए रखना हम सभी की जिम्मेदारी है।









0 Comments