संज्ञा एवं संज्ञा के प्रकार
संज्ञा यह व्याकरण का सबसे महत्वपूर्ण विषय है।संज्ञा से ही हमारे आस -पास दिखाई देने वाले व्यक्ति , वस्तु, स्थान, प्राणी और भावों की पहचान होती है। आज हमने कक्षा तीसरी के विद्यार्थियों से संज्ञा से संबंधित गतिविधि कराई है।
इस गतिविधि के लिए छात्रों को तीन – चार समूह में विभाजित किया गया। छात्रों ने पूरे उत्साह के साथ गतिविधि को पूर्ण किया तथा उसे दैनिक जीवन में कब और कहां प्रयोग में लाया जाता है, इसके बारे में समझा





0 Comments